
तिलक से हुआ स्वागत नवप्रवेशित विद्यार्थियों का
बिलासपुर। मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी में बीएड एवं डीएलएड के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत “विद्यारंभ कार्यक्रम” रखा गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत नव प्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक करके किया गया, इसके पश्चात स्वागत भाषण डॉ दीप्ति सिंह राठौर के द्वारा हुआ। आईक्युएससी कोऑर्डिनेटर श्री रामखिलावन साहू व समस्त सहायक प्राध्यापको के साथ मिलकर सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन का कार्य किया गया बीएड और डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्राओं द्वारा सरस्वती माता के मधुर गीत गाए। इसके पश्चात आशीष वचन एवं कॉलेज परिचय का कार्य प्रेजेंटेशन के माध्यम से श्री रामखेलावन सर द्वारा संपन्न किया गया है सर ने कॉलेज की मूल उद्देश्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया वह भविष्य की योजनाएं इनोवेशन की भी उन्होंने जानकारी दी महाविद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियां के बारे में बताया जिससे विद्यार्थी सुनकर अति प्रसन्न हुए, अनुशासित रहे इस चीज का संदेश देते हुए उन्होंने अपना आशीष वचन यहीं खत्म किया। फिर प्रस्तुतीकरण की अगली कड़ी में विद्यार्थियों को बीएड एवं डीएलएड कोर्स की मूल बातों को महाविद्यालय के नियम कायदा को बताना था जिससे श्रीमती सुधा गोयल एवं डॉ दीप्ति सिंह राठौड़ द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय स्थापित आईसीसी के बारे में आईसीसी के सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जिनमें प्रमुख श्री रामखेलावन साहू व श्रीमती सुधा गोयल थे जिन्होंने इस बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया सोचने और विचार करने व सोचने की प्रेरणा प्रदान किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण को श्री मुकेश खुटाले द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर पूर्ण किया गया। वह द्वितीय चरण में भोजन के पश्चात महाविद्यालय के सभी विभागों व प्राचार्य से भेंट एवं स्टेशनरी वितरण के साथ समाप्त किया गया। मंच संचालन का कार्य डॉ दीप्ति सिंह द्वारा निर्वाह किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था रामखेलावन साहू के सहयोग से संपन्न हुआ एवं उनका सहयोग डॉ दीप्ति सिंह, श्री मुकेश खुटले, श्रीमती सुचित्रा दे, श्रीमती सुधा गोयल ने पूर्ण रूप से दिया। इस कार्यक्रम के संरक्षक महेंद्र चौबे एवं विनीत चौबे कर रहे। अनुपस्थिति के पश्चात भी प्राचार्य डॉ रिता सिंह का पूर्ण सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में डॉक्टर ताराचंद तिवारी श्रीमती संगीता साहू श्रीमती अन्नपूर्णा जायसवाल ने अपनी उपस्थिति दी। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के शाला अवलोकन कार्यक्रम में होने के कारण सिर्फ कुछ ही चुनिंदा विद्यार्थियों को सहयोग के रूप में बुलाया गया था जिन्होंने अपना कर्तव्य निर्वाह बहुत ही संयम के साथ पूर्ण किया।