तिलक लगाकर, मुंह मीठा कर बच्चों का किया गया स्वागत जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरन संतोष यादव
बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम को आरंभ किया गया जिसमें बच्चों द्वारा अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया स्वागत तत्व पहचान अतिथियों ने बच्चों को ड्रेस पुस्तक में एंजल घृतलहरे, सातवीं, बृजेश्वरी सोनी आठवीं, माहेश्वरी यादव आठवीं, यशोदा जायसवाल आठवीं, सुमन यादव आठवीं एवं नवमी में भी पुस्तक वितरण कविता नायक, माधुरी नायक, संजना नायक, तन्य अंचल, माही दिनकर, पूनम महिलांगे, साधना शांडिल्य, सुमन, रागनी, मोनिका, दसवीं का तनीषा, मोनिका, राविनि, पामल, चांदनी, भारती, एवं 10 वी निशा पाटले 96.5%, मनिषा महिलांगे 94.66% , 12 वीं संघ्या काठले 70.6% ,को चांदी के मेंडल से सम्मानित किया गया। सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं हाईस्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को प्रवेश देने के साथ ही तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर बच्चों को निःशुल्क गणवेश और पुस्तकों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मुख्य अतिथि श्रीमती किरन संतोष यादव, जनपद पंचायत सदस्य अतिथि धर्मेन्द्र कोशले, डॉ. गोवर्धन मार्शल, जिला पंचायत प्रतिनिधि संतोष यादव,शा. कन्या. उ. मा. वि. पचपेड़ी प्राचार्य दिनेश कुर्रे, प्रदीप मार्शल शिवकुमार सोनी, गोकुल भार्गव, के पटेल, व्हीएस ब्राह्मण, व्ही के टंडन प्रधान पाठक, श्याम सुंदर पटेल, निशा जोहे, सरिता मिश्रा शासकीय विद्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे ।