बिलासपुर । केन्द्रीय डाक विभाग के दिशा निर्देशन अनुसार पर बिलासपुर डाक अधीक्षक विनय प्रसाद,उप संभागीय निरीक्षक बृजनंदन सेन के मार्गदर्शन से पचपेड़ी में डाक चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें पोस्ट ऑफिस से संबंधित समस्त प्रस्तावो जैसे SB account, RD account, सुकन्या समृद्धि योजना , TD account, किसान सम्मान बचत पत्र , RPLI & PLI आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर उपडाकपाल मस्तुरी नवनीत कुमार मिरि शाखा डाकपाल सर्जुन भारद्वाज , सहायक शाखा डाकपाल अमित व पंकज, अतुल, ओमप्रकाश, ईश्वर आदित्य, शुभम, प्रभु कंवर, पद्मिनी शर्मा, सेवक दास पैकरा , देवेन्द्र पैकरा लक्ष्मीनाथ सेन समस्त स्टाफ उपस्थित थे।