
बिलासपुर। तहसील पचपेड़ी के पटवारी विभव सिंह, कोटवार तिलकदास और तहसील के कर्मचारी अजित कश्यप उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस समारोह पर जिला स्तर पर हुए सम्मानितहल्का पटवारी जोधरा विभव सिंह अपने सरल , सहज व्यवहार त्वरित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं वहीं ग्राम कोटवार अपने प्रत्येक कर्तव्य का मुस्तैदी से निर्वहन करते हैंतहसील कार्यालय पचपेड़ी में पदस्त प्रोसेस सर्वर अजीत कश्यप कार्यालयीन दिवसों में अपने शत प्रतिशत उपस्थिति एवं कार्यालय के समस्त दस्तावेजों की जानकारी रखने के साथ साथ पक्षकारों से नम्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। तहसीलदार पचपेड़ी द्वारा इन्हें उक्त सम्मान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।