तत्काल समुचित पेयजल की व्यवस्था नहीं की तो कंपनी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन उग्र आन्दोलन बाध्य होंगे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खिलावन पटेल

पेयजल की व्यवस्था के संबंध में सौंपा ज्ञापन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खिलावन पटेल

बिलासपुर। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खिलावन पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडाडीह के आश्रित ग्राम सोडाडीह एवं ग्राम पंचायत चिल्हॉटी मे विगत 3 वर्षों से माह-मार्च से जुलाई के मध्य विकट पेयजल की समस्या बनी हुई है, भूमिगत जलस्तर नीचे चले जाने के कारण हैण्डपम्प एवं अन्य जल स्त्रोत सुख चुके हैं। जिससे की जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। महिलाओ, वृध्दजनो एवं बच्चो को दूर-दूर तक पानी के लिए भटकना पड रहा है। ग्राम पंचायत गोडा़डीह एवं चिल्हाटी दोनो गाँव आपके कोर गाँव के अंतर्गत आता है। इस समस्या से संबधित निराकरण हेतू ग्रामवासियो द्वारा आपको पूर्व मे सूचित करते हुए आवेदन दिया जा चुका है किन्तु आपके द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा है। इस संबंध में आपके द्वारा तत्काल समुचित पेयजल की व्यवस्था नही की जाती है, तो उक्त ग्रामवासी आपके कम्पनी के विरुध्द धरना प्रदर्शन / उग्र आन्दोलन करने बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।