डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा से मिली जसवंत सिंह जांगड़े को डॉक्टरेट की उपाधि समाजशास्त्र विषय में पूर्ण किया शोध कार्य

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रदीप घोष और कुल सचिव डॉक्टर अरविंद तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया
बिलासपुर। जसवंत सिंह जांगड़े विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर जिला बिलासपुर को डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा से समाजशास्त्र विषय में पी.एच. डी.की उपाधि प्रदान की गई है उनके शोध का विषय” ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में स्वयं सहायता समूह की भूमिका का समाजशास्त्रीय अध्ययन”
बिलासपुर जिले के विशेष संदर्भ में है इन्होंने अपना शोध कार्य प्रो.डॉ.ऋचा यादव के मार्गदर्शन में पूरा किया उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. हरिचंद जांगड़े,पिता घनश्याम जांगड़े माता श्रीमती पत्रिका जांगड़े एवं अपनी पत्नी दीपिका जांगड़े को दिया है उसी के साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप घोष और कुलसचिव डॉ. अरविंद तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया इसके पश्चात उन्होंने रिसर्च विभाग के डायरेक्टर डॉ. विवेक बाजपेई, डीन डॉ. पी सी मिश्रा, विभाग अध्यक्ष डॉ. काजल मित्रा, डॉ.रीना तिवारी,डॉ. अमृता वर्मा, डॉ.संजीव पाठक,डॉ. चंद्रसेन जांगड़े ,डॉ. पायल चक्रवर्ती को भी उनके अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों जनपद पंचायत सीईओ तखतपुर,जिला पंचायत सीईओ बिलासपुर एवं कलेक्टर साहब बिलासपुर के प्रति भी आभार व्यक्त किया । बताते चलें कि जसवंत सिंह जांगड़े ग्राम पंचायत बकरकुदा तहसील मस्तुरी के रहने वाले हैं और ग्राम के प्रथम पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले व्यक्ति है इनकी उपलब्धि से ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा कि गांव के छात्र छात्राएं उनसे प्रेरित होकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।
