
विशेष अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति

रायपुर। 28 सितम्बर 2025 वक्ता मंच, प्रदेश की अग्रणी सामाजिक-साहित्यिक संस्था द्वारा वृंदावन सभागार सिविल लाइन रायपुर में “दबंग स्वर समाचार पत्र” के स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य साहित्यिक-सामाजिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ.रूपेन्द्र कवि को न केवल “हिंदी सेवा सम्मान 2025”से सम्मानित किया गया, बल्कि वे इस गरिमामय आयोजन में विशेष अतिथि Guest of Honour के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पं.पी.के.तिवारी एवं अन्य विद्वानों के साथ मंच साझा करना उनके लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण रहा। विशेष अतिथि के रूप में डॉ.रूपेन्द्र कवि ने सम्मान समारोह के अंतर्गत सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया,साथ ही उन्होंने हिंदी साहित्य और सामाजिक जागरूकता के मध्य संबंध पर सारगर्भित विचार भी साझा किए। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए”नशा मुक्ति”विषय पर ओपन माइक का आयोजन किया गया।जिसमें युवाओं ने अपने विचारों और रचनाओं के माध्यम से नशा विरोधी संदेश दिया। इसके पश्चात एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर किया। कार्यक्रम के सफल संचालन और आयोजन के लिए आयोजक राजेश परते, शुभम साहू एवं समस्त आयोजक मंडल को प्रतिभागियों एवं अतिथियों द्वारा हार्दिक बधाई एवं आभार प्रकट किया गया।