डिडेश्वरी मॉडल स्कूल एवं टाइम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक उत्सव में शामिल हुए महाराष्ट्र पूर्व राज्यपाल मान रमेश

बिलासपुर। महाराष्ट्र पूर्व राज्यपाल मान. रमेश बैस वार्षिक उत्सव में शामिल हुए जिसमें डिडेश्वरी मांडल स्कूल एवं टाइम एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल मल्हार में आगमन पर भव्य तरीके से फौज फटाका के साथ तिलक चंदन लगाकर फूलों के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कार्यक्रम को आरंभ किया गया जिसमें स्कूल डारेक्टर भागबली लहरे द्वारा पूर्व राज्यपाल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं अन्य अतिथियों का स्कूल स्टाफ द्वारा गुलदस्ता एवं फूल माला से स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में स्कूल के नन्हे मुहे बच्चों ने जो कार्यक्रम किया उसमें सभी ने ताली बजाकर बच्चों का उज्जवल भविष्य का कामना की। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल मान. रमेश बैस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के डायरेक्टर भागबली घृतलहरे की सोच बहुत सुंदर है जो कि डिडनेश्वरी मॉडल स्कूल एवं टाईम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल संचालित कर रहे है और आसपास की गांव एवं अपने क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों की अच्छी शिक्षा देने का काम किया जा रहा है। यहां आए सभी परिजनों को कहना चाहूंगा कि अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे शिक्षा दे एवं लड़की एवं लड़के में भेज भाव नहीं करना चाहिए, सभी अभिभावक से कहना चाहूंगा कि बच्चे जिस क्षेत्र में रुचि रखता हो उसको उसी क्षेत्र में शिक्षा देना चाहिए न बच्चे का रुचि डॉक्टर बनने में है और माता पिता उसको इंजीनियर बनाना चाहता है ऐसे में बच्चे कुछ भी नहीं बन पाएगा और उसका जीवन अंधकार में पड़ सकता है। आज कल बच्चे को हिंदी से ज्यादा अंग्रेजी भाषा सिखाया जाता है, जबकि हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है बाबा डॉ भीम राव अंबेडकर देश के संविधान लिखा हैं और संविधान में यह लिखा है कि भारत की मातृभाषा हिंदी है लेकिन माध्यम इंग्लिश को रखा गया है जिसको 10 साल में समाप्त कर पूरे देश में हिंदी लागू करने की बात लिखा गया। लेकिन आज भारत देश स्वतंत्र हुए 77 से 78 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं मगर आज हिंदी कहां है और इंग्लिश कहां है आज देश में हिंदी को बचाने के लिए राष्ट्रपति को समिति बनाना पड़ा कि अगर ऑफिस में भी हिंदी में काम नहीं होगा तो हिंदी धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा एवं नन्हे मुन्हें बच्चों व स्टाफ को दी बधाई शुभ कामनाएं। मुख्य रूप से छ.ग.राज्य आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा,पूर्व विधायक नारायण चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, पूर्व जिपंस राजेश्वर भार्गव, भाजयुमो जयरामनगर मंडल अध्यक्ष भास्कर पटेल, जनपद सदस्य ज्वाला सिंह बंजारे,जनपद सदस्य राकेश शर्मा,पचपेड़ी मिनी माता गुरुद्वारा समिति प्रबंधक चंद्रप्रकाश कुर्रे,भाजपा नेता धरम भार्गव,पूर्व लोहर्सी मंडल अध्यक्ष हर नारायण तिवारी,पचपेड़ी परिक्षेत्र के यादव समाज के अध्यक्ष मन्नू यादव, भाजपा नेता विज्ञान कांत,ज्योतिष कश्यप,सुरेंद्र रात्रे,मनोज रात्रे, स्कूल प्राचार्य वसुंधरा जायसवाल,प्राचार्य शुभम शर्मा, एम.डी. कलाम नन्हे मुन्ने बच्चों एवं पालकगण ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।