बिलासपुर। पचपेड़ी मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अदाणी फाऊंडेशन एसीसी कंपनी द्वारा ग्राम जोंधरा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जोंधरा में क्षेत्रीय ग्रामीणों कि समस्याओ और मांगों के निराकरण के लिए राज्य शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे ग्राम के स्थानीय नागरिक सहित आस– पास के ग्रामवासियों के आवेदन वा समस्याओं का निराकरण किया
गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रशाशन बिलासपुर ने किया। जिसमें क्षेत्र के विधायक माननीय दिलीप लहरिया शामिल थे। इसके साथ ही जिला पंचायत सी.ई.ओ. रामप्रसाद चौहान, ए. डी.एम. शिव कुमार बनर्जी, एस.डी.एम.अमित सिन्हा तथा अन्य क्षेत्रीय प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस शिविर में ग्रामीणों कि मांग वा शिकायतों से संबंधित 168 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 121 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही शिविर में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को निःशुल्क पौधे बांटे गए। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के कुल 20 स्टॉल लगाए गए थे। इसमें अदानी फाउंडेशन, चिल्हाटी के सहयोग से स्व सहायता समूह द्वारा भी स्टॉल लगाया गया जिसमें फिनायल, दोना–पत्तल, वा मशरूम आदि का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही अदानी फाउंडेशन के द्वारा हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया जिसका 233 लाभार्थियों ने लाभ उठाया। इसी हेल्थ यूनिट के द्वारा लोगों को मलेरिया वा डायरिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक कर इसके बचाव के उपायों पर भी परामर्श दिए गए। आयोजन स्थल पर जिला स्वास्थ्य विभाग वा मोबाइल मेडिकल यूनिट की भी सुविधा उपलब्ध थी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक, शासकीय अधिकारी ए.डी.एम., सी.ई.ओ., एस.डी.एम., पी.पी. पांडे उप महाप्रबंधक अदानी फाउंडेशन आदि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। शिविर के अयोजन में अदानी फाउंडेशन की विशेष सहभागिता रही जिसे देखते हुवे एस.डी.एम. एवं तहसीलदार मस्तूरी ने उनका विशेष आभार व्यक्त किया।