Blog

जिला पंचायत की बैठक में शासकीय योजनाओं की गहन समीक्षा

बिलासपुर । जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में समस्त सभापति एवं जिला पंचायत सदस्यगणों तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर संदीप कुमार अग्रवाल व जिला स्तर के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई।बैठक में सदस्यों द्वारा मौसमी बीमारियों की दवाईयों एवं सर्पदंश की दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कहा गया ।आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मांग की गई। जिस पर अध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित अधिकारी को जिले में आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बनाने एवं दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज करा रहे मरीजों को अनावश्यक रूप से बिलासपुर के अन्य चिकित्सायों में रिफर करने की शिकायत की गई। साथ ही साथ सभी सदस्यों से निक्षय मित्र बनाने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। विद्युत विभाग में लो वोल्टेज एवं विद्युत समस्या के संबंध में विभिन्न ग्रामों के संबंध में चर्चा की गई।साथ ही ट्रांसफार्मर की कमी एवं खराबी का सुधार कराए जाने हेतु मांग की गई। अध्यक्ष सूर्यवंशी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये गए। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किए जाने हेतु पौधे उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने वन विभाग एवं उद्यान से उपस्थित अधिकारियों को पौधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा गांव-गांव में डीएपी खाद की कमी के विषय में समस्या रखी गई। संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा डीएपी के स्थान एनपीके और एसएसपी का उपयोग बढ़ावा देने हेतु आग्रह किया गया, इससे भूमि के उर्वरक क्षमता में वृद्धि होने की जानकारी दी गयी। सदस्यों द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में गौ-अभ्यारण्य बनाने की मांग की गई। बीज निगम से उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि कृषकों को मानक स्तर का बीज उपलब्ध कराया जाये। एनटीपीसी सीपत क्षेत्र में राखड की समस्या के कारण ग्रामीण क्षेत्र के छोटे बच्चों को स्वास्थ्यगत समस्या की विभिन्न शिकायतें प्राप्त होने की जानकारी देते हुए तत्काल इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा जिले के चारों विकासखण्डों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्मित प्लांट के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए उसकी उपयोगिता के विषय में सदन को जानकारी प्रदान की गई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत फीकल स्लज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय की प्रस्ताव एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में श्रीमती ललीता संतोष कश्यप, उपाध्यक्ष, श्रीमती अनुसूईया जागेन्द्र कश्यप सभापति, गोंविद राम यादव सभापति, श्रीमती भारती नीरज माली सभापति, श्रीमती अम्बिका विनोद साहू सभापति, श्रीमती चन्द्रप्रकाश सूर्या सभापति, निरंजन सिंह पैकरा सभापति, श्रीमती अनिता राजेन्द्र शुक्ला, शिवेन्द्र प्रताप कौशिक, राजेन्द्र धीवर, दामोदर कांत, श्रीमती सतकली बावरे, रामखिलावन पटेल, श्रीमती रजनी पिन्टू मरकाम, श्रीमती जयकुमारी प्रभु जगत सदस्यगण, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधिगण एवं श्रीमती वंदना गवेल, परियोजना अधिकारी एवं श्रीमती शिवानी सिंह तोमर, उप संचालक पंचायत बिलासपुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button