जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान ने किया पौधरोपण
बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरपी चौहान ने मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जांजी में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। उन्होंने मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी ले। पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम में उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उपहार स्वरूप जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान को पौधा भेंट किया। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक से पौधरोपण एवं लोगों को इस हेतु प्रेरित करने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तुरी श्री जेआर भगत, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्रीमती रूचि विश्वकर्मा, तकनीकी सहायक श्री बाल्मिकी धीवर, श्री अखिलेश सिंह, सरपंच श्री शिवनाथ कुमार, सचिव श्री परमेश्वर सोनवानी, ग्राम रोजगार सहायक श्री दिलीप कैवर्त्य, स्व सहायता समूह की महिलाये एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।