
पहले दिन किसानों के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला
बिलासपुर । विद्याडीह सहकारी सोसाइटी में धान खरीदी का किया शुभारंभ किया गया गुरुवार को जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे, सरपंचगण एवं बिनैका,डंगनिया, विद्याडीह और कुटेला के किसानों के सहयोग से धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। खरीदी के पहले दिन किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला शुभारंभ अवसर पर जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा कि “किसान हमारी रीढ़ हैं। धान खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, व्यवस्थित और किसान हित में संचालित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी किसान को तौल, बारदाना या भुगतान में परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी अधिकारी एवं समिति सदस्य मिलकर खरीदी को सुचारु रूप से सम्पन्न कराएँ—यह हमारा संकल्प है।”उन्होंने आगे कहा कि “गांवों से आने वाले किसानों के लिए मंडी में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी समस्या के लिए किसान सीधे मुझसे भी संपर्क कर सकते हैं।”शुभारंभ के मौके पर उपस्थित सरपंचों ने भी अपनी पंचायतों से आने वाले किसानों को सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संतोष पाटले सरपंच ग्राम पंचायत विद्याडीह, हर प्रसाद भारते सरपंच ग्राम पंचायत डंगनिया, अनिल कुर्रे सरपंच ग्राम पंचायत कुटेला, हरवंश उपसरपंच, महेंद्र पटेल समिति अध्यक्ष, रामकुमार पटेल, गोपाल यादव, लोकनाथ बंजारे, मनालाल टंडन, दिलीप भार्गव, बिहारी कौशले, धरम पुरैना, विजय, महेश रामचंद्र, मनहरण, प्रकाश दीवान, दुलरवा ध्रुव, गोरेलाल धुरी, प्रेमलाल, लक्ष्मण नेताम सहित समिति के प्रबंधक सत्तू साहू, सह प्रबंधक अजय साहू, ऑपरेटर संदीप पटेल, हरीश पटेल, ओमप्रकाश, बसंत, आजम लाल, विष्णु, श्याम रतन, परमानंद, वीरेंद्र, राजेश, मन्नू, छवि, प्रभु, गणेश विकास एवं चारों गांवों के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।अधिकारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर पारदर्शी खरीदी सुनिश्चित की जा रही है। किसानों ने समय पर खरीदी प्रारंभ होने पर संतोष व्यक्त किया।