बिलासपुर

जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायतो में किया निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल




बिलासपुर आज दिनांक 04 12.2024 को संदीप अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा मस्तूरी विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतो में विभिन्न योजनाओ एंव निर्माण कार्यों का अवलोकन एंव निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत वेदपरसदा भुरकुण्डा विद्याडीह टांगर, बोहारडीह इत्यादि ग्राम पचायतो में विभिन्न योजनाओ एंव निर्माण कार्यों की जानकारी ली गयी एंव आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत वेदपरसदा में नवनिर्मित फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया एंव प्लांट के कियान्वयन के संबध में आवश्यक जानकारी ली गयी इस दौरान उन्होने प्लांट के क्रियान्वयन के संबध में उपस्थित अधिकारी  कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य का भी अवलोकन किया एवं स्वच्छाग्राही समूह की महिलाओं से चर्चा करके आवश्यक जानकारी भी लिए तथा कचरा संग्रहण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किये ग्राम पंचायत वेदपरसदा में मनरेगा के तहत नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का भी उन्होने अवलोकन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रगतिरत आवास निर्माण कार्य का भी उन्होने निरीक्षण किया तथा इस संबंध में जानकारी लेकर संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही उन्होने आवास निर्माण के संबध में संबधित अधिकारियों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से कार्य करने का निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा निर्माणाधीन स्कूल भवन, सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किये तथा संबधित अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। संदीप अग्रवाल सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर के भ्रमण के दौरान जे. आर. भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मस्तूरी कार्यपालन अभियंता बांधे , मिथिलेश देवांगन अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी, अमित बंजारे अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. जनपद पंचायत मस्तूरी श्रीमति रुचि विश्वकर्मा कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी श्रीमति स्वर्णलता लकड़ा बीपीएम ज.पं. मस्तूरी एंव जनपद पंचायत मस्तूरी के अन्य उपअभियंता  तकनीकी सहायक सरपंच सचिव  रोजगार सहायक इत्यादि उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button