Blog
छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर श्रीमती सतकली बावरे व दामोदर कांत एवं जनपद पंचायत सदस्य मस्तूरी ज्वाला बंजारे व सरपंच श्रीमती काजल जितेंद्र भास्कर

बिलासपुर। सेंट का पाल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बकरकूदा में सत्र 2024- 25 के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर श्रीमती सतकली बावरे, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर दामोदर कांत , विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य मस्तूरी ज्वाला बंजारे, कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच श्रीमती काजल जितेंद्र भास्कर एवं अतिथि शासकीय हाई स्कूल टिकारी नोडल समन्वयक गेंदले , उप सरपंच जितेंद्र ठाकुर, पंचराम सोनी, सत्यजीत बावरे, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित आरंभ किया गया । अतिथियों को मोमेंटो साल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र मेडल व शिल्ड के साथ किया, इसी सम्मान के दौर को आगे रखते हुए स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी विभिन्न गतिविधियों के आधार पर अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया। सम्मान के पश्चात मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर श्रीमती सतकली बावरे ने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं के हौसला बढ़ाने के लिए आशीर्वचन दिए एवं कहा गया कि शिक्षा ही संस्कार के पूंजी है हर एक पालक एवं मां-बाप को यह समझना होगा कि शिक्षा से क्या होता है । इसके बाद अगले उद्बोधन जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर दामोदर कांत ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र के लिए इंग्लिश प्रतिभा को बढ़ाने के लिए बहुत ही बड़ी संस्था है । इसमें स्कूल प्रबंधक दिलीप भार्गव एवं समितियां को बहुत-बहुत बधाई ऐसे ही शिक्षक की बुनियाद को बढ़ते रहे। उद्बोधन की अगली कड़ी में जनपद सदस्य मस्तूरी ज्वाला बंजारे ने शिष्टाचार और शिक्षा के बारे में कुछ विचार रखें उन्होंने कहा कम संसाधित जगह रहते हुए भी इतना उच्च शिक्षा देना कम मानदेय में भी शिक्षक तन्मयता काम कर रहे ऐसे शिक्षकों को नमन करते हैं और शिक्षा को बढ़ाने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं उन्होंने कहा की हर एक स्कूल में सम्मान देने से छात्र-छात्राओं का प्रतिभा में सुधार आता है यह स्कूल हमेशा विभिन्न प्रकार के गतिविधियों में अपना योगदान देते रहते हैं इसी आशा के साथ हमें इस स्कूल में बुलाए हम इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं उन्होंने कहा की कार्यक्रम को सुचारू से संचालन करने में पूरा शिक्षा को का ही योगदान मुख्य रहता है जनपद सदस्य मस्तूरी ज्वाला बंजारे ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान के रूप में काफी एवं पेन से स्वागत किया । इसके बाद कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन स्कूल के प्रबंधक दिलीप भार्गव ने किया एवं सभी अतिथि एवं विशिष्ट तिथियां का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का मन संचालन रिया गंधर्व बहुत ही शुभ व्यवस्थित तरीके से किया इस कार्यक्रम में संचालक दिलीप भार्गव,संचालिका- श्रीमती संगीता भार्गव , प्राचार्य धनपत कांत,मैनेजर अनिल आनंद,शिक्षक शिक्षिकाओं रामगूलाब राय , अरविंद भारती, धर्मेंद्र जांगडे, संजीव सोनवानी, विक्रांत चंद्रसेन, मेघा मैम, प्रगति ठाकुर ,नीलिमा ठाकुर , हिमानी अंनत, जीति घोष , सुमन जांगडे, हेमलता , कल्यानी, लखनी, मुस्कान , खुशी, योगेश्वरी, सुभद्र, महिलांगे मैम, धनेश्वरी व पालकगण छात्र छात्राओं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।