Blog

चेतना अभियान के तहत सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा किया गया हेलमेट

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ एवं थाना स्टाफ को हेलमेट वितरण किया गयासभी कार्यालय इन स्टाफ को प्रतिदिन हेलमेट लगाने हेतु किया गया आदेशित

बिलासपुर। चेतना अभियान एवं सड़क सुरक्षा के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज हेलमेट वितरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह आईपीएस के द्वारा समस्त कार्यालय स्टाफ एवं कुछ थाना स्टाफ को निशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। सभी को आदेशित किया गया कि प्रतिदिन दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट अनिवार्यतः लगाएं, बिना हेलमेट के पाए जाने पर करवाई किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिले के कार्यालय में स्टाफ सहित कुल 200 अधिकारी एवं जवान हेलमेट वितरण कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय साबद्रा आईपीएस, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक के यातायात शिवचरण परिहार उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी इस प्रकार का हेलमेट वितरण कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जा चुका है, जिसमें बहुत से पुलिस के अधिकारी कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं, आगे भी इस प्रकार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया कर पुलिस कर्मचारी आम जनता एवं निधि व्यक्तियों को हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस संपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन में ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता लाना तथा हेलमेट की महत्व को समझ कर अपने जीवन की रक्षा हेतु सभी को प्रेरित करना है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button