एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत थाना पचपेड़ी आवासीय परिसर में किया गया वृक्षारोपण
ट्री गार्ड सहित 200 फलदार वृक्षों का हुआ रोपण
बिलासपुर। जिला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में जिले में लगातार सभी क्षेत्रों में चेतना अभियान के तहत लगातार सभी क्षेत्रों में *साइबर की पाठशाला* लगाई जा रही है, जिसमें जिले के समस्त नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज थाना पचपेड़ी के शासकीय गर्ल्स हाइयर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों एवं संत गुरु घासीदास कॉलेज के छात्राओं हेतु साइबर की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराध के वर्तमान तरीके एवं विभिन्न प्रकारों से अवगत कराते हुए उनसे बचने और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के संबंध में बताया गया तथा साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 हेल्पलाइन एवं साइबर पोर्टल पर जानकारी देने के संबंध में बताया गया। इसके अलावा बालिकाओं को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के बारे में बताते हुए उनसे बचने के उपाय बताए गए तथा यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में गुरु घासीदास महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शासकीय कन्या शाला के प्राचार्य, थाना प्रभारी पचपेड़ी ओम प्रकाश कुर्रे एवम् थाना स्टॉफ उपस्थित थे। इस कार्यशाला में लगभग 200 छात्राएं सम्मिलित हुई।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर पचपेड़ी थाना परिसर एवं थाना आवासीय परिसर में आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमें एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा प्रदत्त ट्री गार्ड्स भी लगाए गए, ताकि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। चेतना अभियान के तहत इस प्रकार साइबर जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।