
बिलासपुर । जनपद क्षेत्र मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जयंती बड़े धूमधाम और हर्षों उल्लास के साथ पंचायत भवन में मनाया गया । उल्लेखनीय है पूरे देश विदेश में 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनायी जाती है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर में संविधान की प्रस्तावना का पाठन करके केक काटा गया तत्पश्चात् सड़क पार करने वाले लोगों को खीर प्रसाद का वितरण किया गया।
इस दौरान अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किरण चंद्रप्रकाश दिनकर सरपंच, मिस्टर इंडिया भार्गव उपसरपंच,पंच किशोर खांडेकर,गोविंद दिनकर,योगेश भार्गव,राजकुमार बर्मन,फुलेश दिनकर,उज्जैन जोशी,रामू जोशी,शत्रुहन भार्गव,धनेश महिलंगे,घनश्याम भार्गव,रूपचंद टंडन,हरपाल सिंह,रामसिंग भार्गव,छेदीलाल भार्गव,महादेव खूँटे,छोटू सरपंच,शिवम् दिनकर,समस्त नारी शक्ति व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।