बिलासपुर

ग्राम पंचायत परसदावेद (मस्तूरी) में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रंगारंग आगाज एवं शानदार कार्यक्रम

राम गोपाल भार्गव

बिलासपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज दिनाँक 06.01.2024 को ग्राम पंचायत परसदावेद ब्लॉक मस्तूरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रंगारंग आगाज सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया,कार्यक्रम मिडिल स्कूल प्रांगण परसदावेद में हो रहा है जहां पर शासन के समस्त विभागों का स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं का आम नागरिक जनमानस को विस्तार से बताया गया और उनको योजनाओं का लाभ सतत लेते रहने के लिए प्रयत्नशील रहने को कहा गया
कार्यक्रम की शुरुआत मिडिल स्कूल परसदावेद के बच्चों द्वारा सुआ नृत्य पंथी नृत्य के मनमोहक प्रस्तुतियों के द्वारा किया गया,जहां पर उपस्थित हज़ारों की भीड़ ने कार्यक्रम का बहुत ही आदर के साथ सम्मिलित होकर सफल बनाने में लगे रहे.विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.मनस्वी कुमार जी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण जी मस्तूरी एसडीएम श्री बजरंग वर्मा सर जी जनपद पंचायत सीईओ श्री पीयूष तिवारी सर जी के साथ मस्तूरी शिक्षा विभाग से बीईओ सर श्री अश्वनी भारद्वाज सर जी एबीईओ द्वय श्री शिवराम टंडन सर श्री रुद्रेश्वर एक्का सर बीआरसीसी श्री भागवत साहू सर के साथ संकुल प्राचार्य श्रीमती सीमा चंदेल के साथ साथ मस्तूरी किरारी बूढीखार टिकारी हिर्री कन्या मस्तूरी बालक मस्तूरी के शैक्षिक समन्वयक के साथ सम्पूर्ण संकुल के समस्त शिक्षकगण संकुल परसदावेद अंतर्गत सभी विद्यालय के शिक्षकगण ग्रामीण सभी उपस्थित रहे.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकुल के शैक्षिक समन्वयक श्री प्रमोद कीर्ति पिछले 2 दिनों से सतत लगे हुए है,अंतिम में कार्यक्रम का आभार और धन्यवाद ज्ञापित प्रमोद कीर्ति जी द्वारा किया गया इसी के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ ।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button