बिलासपुर। आनंद क्रिकेट क्लब खपरी बेलपान तृतीय पुण्यतिथि पर स्व. श्रीमती संगीता ध्रुव पूर्व जनपद सदस्य मानिक चौरी मस्तूरी की स्मृति में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज भावपूर्यक क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भरत रजक, हरीश रोजगार सहायक, रेत राम सेन,रामहरि सेन,गुमान सिंह ,मंगल सिंह पोर्ते इन अतिथियों द्वारा रिबन काटकर मैच प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को तिलक लगाकर एवं अतिथियों ने द्वारा मैच का आनंद भी लिया जिसमें मैं से भरे हुए खचाखच अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को भी संबोधित किया जिसमें उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों को बधाई भी दी कि आप लोग आज हमारे ग्राम पंचायत कोकड़ी आश्रित ग्राम बेलपान खपरी में आप लोग ने भाग लिया और हमारे ग्राम का आप लोग ने नाम बढ़ाया इसलिए आप सभी को आने वाला समय में अच्छे से भाग लीजिए मुख्य रूप से गोलू सेन कप्तान ,ओम प्रकाश पटेल उप कप्तान, सुरेश ,तुलेश ,लखन, प्रमोद, मनीष, राजेंद्र ,खिलेश, दिलीप, किशन,भीम रजक दीपक, अशोक टिकेश्वर जगत,, हरिश्चंद्र, विजय, श्याम देव, संत कुमार, राजकुमार, भठ्ठलाल, बैतल, गोल्डी भोलू, मनोज ,कन्हैया, दिलीप, उदय डहरिया एवं समस्त खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।