
बिलासपुर। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 की हाथ चक्की छाप भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सरोजनी रामनारायण भारद्वाज लगातार जनता से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं और विकास की बातों को सुनकर उनके समाधान पर आगे काम करने का आश्वासन दिया! आज उन्होंने टिकारी , दलदली, डोडकी, चौहा, अकोला, नवागांव, बैट्री, जैतपुर में लोगों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया!क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में लगभग सभी समाज व वर्ग के लोगों का समर्थन सरोजनी रामनारायण भारद्वाज को मिल रहा है क्योंकि सरोजनी रामनारायण भारद्वाज एक सरल सहज मृदु भाषी महिला है। साथ ही नारी शक्ति का आशीर्वाद भी उन्हें मिल रहा है।इसके कारण प्रत्येक ग्रामों में उन्हें अपने जिला पंचायत सदस्य के रूप में पसंद किया जा रहा है! मधुर वाणी व जमीन से जुड़ी हुई महिला होने के कारण समस्त क्षेत्र के लोगों का उनके प्रति झुकाव व समर्थन बढ़ते जा रहा है!