Blog

ग्रामवासी शिविर का लिए लाभ सभापति प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश सुर्या व खिलावन पटेल

468 लाभार्थी लोगों ने नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण उपचार डॉ अनिल कुमार

बिलासपुर। स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़ी में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य परिक्षण उपचार व औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सुर्या सभापति जिला पंचायत प्रतिनिधि व खिलावन पटेल सभापति जिला पंचायत प्रतिनिधि, नरेन्द्र नायक सभापति जनपद पंचायत प्रतिनिधि, रंजीत सिंह मंडल अध्यक्ष मल्हार, भुषण मधुकर,शंकर गुप्ता,राज कुमार श्रीवास, सुरेश कुमार खटकर अध्यक्ष व्यापारी संघ पचपेड़ी,रमेश कांत उपाध्यक्ष व्यापारी संघ,सतानंद दिव्या सचिव व्यापारी संघ,हर्ष भेड़िया, प्रकाश कुर्रे संभाग अध्यक्ष, लोकनाथ बंजारे अनुचित जाति मंडल अध्यक्ष मल्हार, चंद्र प्रकाश कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि पचपेड़ी इन सभी के आतिथ्य में छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया।

तत्पश्चात अतिथि द्वारा शिविर में स्टाल का अवलोकन भी किया। तत्पश्चात अतिथियों का गुलदस्ता भेंट स्वागत किया। जिसमें मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा स्त्रीरोग विशेषज्ञ गायनेकोलाजी,शिशु रोग विशेषज्ञ,मेडिसीन विशेषज्ञ,नेत्र रोग,टीबी,कुष्ठ रोग,मलेरिया, बुखार,एनिमीया सिकल सेल जांच गर्भवती महिलाओं,बच्चों व किशोरी बालिकाओं का जांच एवं टीकाकरण एवं रक्त खून पेशाब व खखार बलगम जांच केंसर रोग मुख केंसर गर्भाशय केंसर स्तन केंसर का स्क्रीनिंग कर उच्च संस्था रेफर किया जावेगा एवं आयुष्मान कार्ड व वय वंदन कार्ड बनाया गया सीकल सेल कार्ड वितरण किया गया। जिसमें टीबी संभावीत 15,बीपी सुगर 264,गर्भवती जांच 118,सरवाईकल केंशर 01,सिकलसेल जांच 50, एचआईवी जांच 70,आंखों जांच 75, शिशु रोग 25, आयुष्मान कार्ड 20,वय वदेक कार्ड 04, मल्हार,पचपेड़ी,लोहर्सी,जोंधरा के समस्त ग्राम वासियों शिविर का लिए लाभ अधिकारी कर्मचारी मितानिन आंगनबाड़ी सभी के सहयोग से अधिक से अधिक लोगों को मिला लाभ।

मुख्य रूप से डॉ अनिल कुमार खंड चिकित्सा अधिकारी मस्तूरी एवं संतोष महिलांगे खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी मस्तूरी, भूपेंद्र देवांगन बी पी एम मस्तूरी मौजूद रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button