बिलासपुर। मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत वेद परसदा में जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने रबी फसलों के बीज का वितरण किया, कृषि विभाग मस्तूरी के माध्यम से बीज ग्राम योजना के तहत चना बीज, मक्का बीज, गेहूं बीज, एवं टरफा योजना के अंतर्गत मूंगफली बीज का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कृषि अधिकारी ऐ के अहीरें कृषि विस्तारक अधिकारी सुशीला बंजारे, कृषक मित्र यशवंत पटेल,कलेशराम , रणजीत सिंह, कन्हैया, तेजकुमार, बर्शनदास , दिलीप टंडन,कृषक उपस्थित रहे।