
कृषि विभाग से अधिक से अधिक लाभ ले
बिलासपुर। कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर द्वारा संचालित गेहूँ में जैव सर्वधित किस्मो का समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी वि. खंड. मस्तूरी में दिनांक 20/11/2025 को कृषक प्रशिक्षण एवं आदान समाग्री बीज. जैव खाद वितरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य प्रदर्शन की सराहना करते हुये कहाँ की कृषको के स्वास्थ्य में सुधार व रकबा बढ़ेगा क्यूंकि पूसा तेजस किस्म में जींक आयरन. प्रोटीन.पाया जाता है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि चंद्रा प्रकाश कुर्रे द्वारा बताया गया की गेहूँ प्रदर्शन से हमारे ग्राम में फसल विविधिकरण को बढ़ावा मिलेगा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ हेमकान्ति बंजारे द्वारा कृषको को उन्नत उत्पादन तकनिकके बारे में विस्तृत जानकारी दि! डॉ निवेदिता पाठक ने जैव सर्वधित किस्मो के पोषक तत्व की जानकारी दी इंजीनियर पंकज मिंज द्वारा गेहूँ की खेती में उन्नत तकनिक मशीन सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल ट्रैक्टर से बोनी की जानकारी दिये एवं क्षेत्रीय ग्रा. कृ. वि. अधि. द्वारा कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने व अधिक से अधिक किसान भईयों को गेहूँ फसल लगाने की सलाह दिया इस प्रशिक्षण में ग्राम के कृषक मित्र.कृषकगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।