गृह ग्राम में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरन संतोष यादव
आभार प्रकट किया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य दिनेश कुर्रे
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत लगभग 43 सभी संकुलों में पालक शिक्षक मेगा बैठक में नोडल अधिकारी रुप में तहसीलदार पचपेड़ी श्रीमती माया अंचल लहरे,जेवरा व उड़ांगी , तहसीलदार सीपत सिद्धी गवेल बिटकुला व खम्हरिया, जनपद पंचायत मस्तुरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे. आर. भगत सोंठी व धनिया, तहसीलदार बिल्हा लखेश्वर प्रसाद किरण गुड़ी व पोड़ी, संयुक्त कलेक्टर 2 प्रवेश पैकरा कन्या सीपत व बालक सीपत, तहसीलदार बेलतरा प्रकाश चंद साहू जांजी व पंधी, कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग तारकेश्वर सिन्हा दर्रा भाठा व एरमसाही, नायब तहसीलदार मस्तूरी 1 उमाशंकर लहरे हिर्री व बालक मस्तूरी, नायब तहसीलदार सीपत देवकुमार कुर्रे जयरामनगर व कन्या मस्तूरी, अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी अमित कुमार सिन्हा रांक व गतौरा, तहसीलदार मस्तूरी प्रांजल मिश्रा लिमतरा व दर्री घाट,उप संचालक कृषि पी. डी. हथेश्वर मटिया व ईटवा, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम संजय तिवारी परसदा वेद व टिकारी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्रीमती किरण पटेल बुढी़खार व मल्हार, नायब तहसीलदार पचपेड़ी अप्रतिम पाण्डेय बालक पचपेडी़ व कन्या पचपेडी़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिल्हा प्रवीण सिंह धनगंवा व सुलौनी,उप संचालक मत्स्य विभाग सतीश मेन्न मानिकचौरी व भटचौरा बहतरा, समाज कल्याण संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैध्यू भरारी व ओखर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी शिवराम टण्डन कुकुर्दीकेरा व लोहर्सी, सहा. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी वाय. के.कौशिक सोन व बोहारडीह,सहा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एक्का कुकुर्दीकला व जोंधरा इन्हीं नोडल अधिकारी के सामने 12 बिंदु में पालकों को विशेष रूप से चर्चा किया गया। 1. मेरा कोना, 2 . छात्र दिन चर्या, 3. बच्चे ने आज क्या सीखा, 4 . बच्चा बोलेगा बेझिझक, 5 . बच्चों की अकादमीक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, 6 . पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, 7. बस्ता रहित शनिवार, 8 . विद्यार्थियों के आयु व कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, 9 . जाति निवास आय प्रमाण पत्र, 10 . न्योता भोज, 11 . विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, 12 . विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना इत्यादि पर चर्चा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती किरन संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र कोशले जनपद पंचायत सदस्य मस्तूरी, डॉ गोवर्धन मार्शल, शिवकुमार सोनी, पूर्व सरपंच भुषण मधुकर,कोमल ठाकुर,संकुल समन्वयक सुरेन्द्र रात्रे, कन्या छात्रावास पचपेडी़ अधीक्षिका संगीता टंडन पालक शिक्षक कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छत्तीसगढ़ महतारी छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ के तत्पश्चात अतिथियों को का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया जिसमें अतिथियों ने अपने-अपने विचार पालकों के सामने रखा जिसमें पलकों ने भी अपने विचार रखें जिसमें शिक्षा को और पालकों को एक साथ रहकर पालक अपने बच्चों को सही पढ़ाई लिखाई करने के लिए संकल्प लिया शिक्षक शिक्षिकाओं पालक गण आदि शामिल रहे।