Blog

गिरौदपुरी धाम व शहीद वीर नारायण सिंह को संयुक्त विकास प्राधिकरण का दर्जा दे प्रदेश अध्यक्ष पी. डी. जहरीले व प्रदेश सचिव उत्तम टंडन

बलौदा बाजार । आज दिनाँक 06 अप्रेल 2025 दिन रविवार समय 10:30 बजे से नगर बलौदाबाजार में प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय वार्षिक बैठक हुआ संपन्न। जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अनेक प्रस्ताव पारित किया गया।संगठन के प्रदेश सचिव उत्तम टण्डन ने बताया कि हमारे संगठन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन दिनाँक 06 जनवरी 2024 को बलौदाबाजार जिला के नाम को परिवर्तित कर सन्त शिरोमणि परमपूज्य गुरु घासीदास धाम करने ज्ञापन सौंपा गया था ,जिसको स्वीकार कर कार्यवाही करते हुये कलेक्टर बलौदाबाजार को निर्देशित किये। जिसके परिपालन में अपर कलेक्टर बलौदाबाजार ने जिला के सभी SDM राजस्व बलौदाबाजार ,कसडोल ,भाटापारा ,पलारी ,सिमगा ,गिरौदपुरी को अभिमत के लिये निर्देशित किये। जिसके लिये माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मीडिया के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और संगठन के प्रतिनिधिमंडल जाकर उनके समक्ष मुलाकात कर आभार व्यक्त करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पी.डी.जहरीले ने कहा कि गिरौदपुरी धाम और सोनाखान को संयुक्त विकास प्राधिकरण का दर्जा देने ज्ञापन सौंपा जायेगा ,धार्मिक और पर्यटन स्थल का विकास हो सके। गुरु घासीदास बाबाजी और शहीद वीरनारायण सिंह ज़ी के सम्मान के लिये मांग किया रहा है जिस तरह सरगुजा विकास प्राधिकरण है ,जिस प्रकार बस्तर विकास प्राधिकरण है ठीक उसी प्रकार गिरौदपुरी धाम एवम शहीद वीर नारायण सिंह को संयुक्त विकास प्राधिकरण का दर्जा देकर राजपत्र में प्रकाशित करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री से किया जायेगा ,जिस पर हमें पुरा विश्वास है कि हमारी मांग को पुरा करेंगे। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। आज के प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष पी.डी.जहरीले ,प्रदेश सचिव उत्तम टण्डन ,प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय मनोज भारती,संतोष कुर्रे ,रामाधार जाटवर ,उदेप्रकाश भारती , विश्व टण्डन ,कुमार डिसूजा ,निशा मार्कण्डेय ,सुखसागर सोनवानी ,मनीष भारद्वाज ,देवेंद्र कुमार गहरवार ,मोहन रत्नाकर ,तुलसी मनहरे ,राजेश घृतलहरे ,कलावती लहरे प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट महिला यूथ ,अरविंद डहरिया ,दिलहरण सिंह दिनकर ,रोहित रत्नाकर ,गजरतन बंजारे ,जनेऊ गर्ग ,मनीष आडील ,तुमेश कौशले ,धरमु लाल टण्डन ,दीपक बंजारे ,सुंदर सोनकर ,प्रकाश टण्डन , प्रदेश मीडिया प्रभारी राम गोपाल भार्गव ,मंजू कुमार चेलक ,रामेश्वर जांगड़े ,मीन कुमार काठले ,आदि सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। यह प्रेस विज्ञप्ति प्रदेश सचिव उत्तम टण्डन ने जारी किया।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button