Blog

खैरी पंचायत के दुष्यंत घृतलहरे व पृथ्वी खुटे हुआ IPS के हाथों सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर मलखंभ टीम के कप्तान दुष्यंत घृतलहरे , पृथ्वी खुटे कों एसपी के हाथों मिला शील्ड व मेडल

बलौदाबाजार।आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह बलौदाबाजार जिला के चक्रपाणि महाविद्यालय बलौदाबाजार में आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत खैरी के कक्षा नवमी के छात्र मलखंभ टीम के कप्तान दुष्यंत घृतलहरे ,पृथ्वी खुटे,व उनके टीम को बलौदाबाजार कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा शील्ड व मेडल से सम्मानित किया गया जिसपर मलखंभ के कोच अकलेश नारंग व नोडल अधिकारी प्रिती बंछोर व दुष्यंत घृतलहरे के पिता अरुण घृतलहरे व माताजी आशा बाई घृतलहरे अध्यक्ष शाला प्रबंधन व विकास समिति खैरी एवं पृथ्वी खुटे पिता सुभाष खुटें तथा ग्राम पंचायत खैरी के संरपच श्रीमती चितरेखा लक्ष्मीनारायण घृतलहरे, मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष -बलौदाबाजार भीम क्रांतिवीर, एवं समस्त ग्रामवासियों में खुशियों का लहर है, ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम के महज 15 साल के दुष्यंत घृतलहरे, पृथ्वी खुटे बालकों ने अपने मेहनत व लगन से ग्राम पंचायत खैरी के बालक बालिकाओं में नया उर्जा व जुनून का संदेश देगा बच्चे उनसे प्रेरणा लेंगे बताते कि ग्राम के हि मनीष घृतलहरे जोकि श्यामलाल घृतलहरे के सुपुत्र है वे भी रग्बी फुटबॉल में राज्य स्तरीय प्लेयर है, जो मलखंभ टीम के कप्तान दुष्यंत घृतलहरे के चाचा है दुष्यंत ने अपने चाचा मनीष घृतलहरे से प्रेरणा ली और दुष्यंत , पृथ्वी ,का सपना है कि वे दोनों एक बार छत्तीसगढ़ टीम से अंडर 14 या 19, में एक बार नेशनल प्लेयर के लिए चयनित हो और दुष्यंत घृतलहरे ,पृथ्वी खुटे ने अपने सपने को साकार करने के लिए अभी से ही जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है तथा ग्रामीण में उत्साह भरा हुआ है!

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button