पालक सुरेश खटकर 5000, कमलेश पांडेय 1000 रूपये सहयोग तेने का किया घोषणा
बिलासपुर। मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल पचपेडी़ में खाद्य संरचना एवं विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल स्टाफ द्वारा पालकों को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात पालकों के द्वारा फिता काटकर कार्यक्रम आरंभ किया गया। एवं बच्चों द्वारा खाद्य संरचना एवं विज्ञान प्रदर्शनी का पालकों ने अवलोकन किया। जिसमें अवलोकन करते समय बच्चौ ने अपने किये कार्य को अपने ही पालक को विस्त्रीत से जानकारी दी । खाद्य पदार्थ बच्चों द्वारा बनाए गए पालकों ने खूब सहरानी किया । मुख्य अतिथियों के रूप पालक सुरेश खटकर,संतोष कोशले, सरपंच श्रीमती संजू सोनवानी,कमलेश पांडेय,विनोद काठले,मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल प्रधानपाठक लोमेश केशी, इन सभी के द्वारा संबोधित करते हुए खाद्य संरचना एवं विज्ञान प्रदर्शनी मेला का लुप्त उठाकर हमें बच्चों ने इतना सुंदर छत्तीसगढ़ी व्यंजन उड़ीसा व्यंजन में हमने ऐसे व्यंजन जिन्हें हम नहीं जानते वह बच्चों ने हमें सिखाया और खिलाया उसके लिए मार्ग नेशनल स्कूल के बच्चों ने हमारे ही बच्चे हमें ही सिखाया और मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल के स्टाफ को हम धन्यवाद देते हैं कि हमें और हमारे बच्चों को अच्छे शिक्षा दे और आने वाला समय में इस स्कूल का नाम रोशन हो शिक्षक एवं शिक्षिकाएं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जो हमें पलक लोगों को अतिथि बनकर सम्मान दिया हम सभी पालक स्कूल के आभारी रहेंगे। प्रदर्शनी में लगाए हुए बच्चों को पालक द्वारा प्रशस्वी पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से
सोरजानी मैडम सहित स्टाफ मंजूषा डार्क,अलका, ख्याति ,संजना टंडन, आशा डार्के, ललिता, किरण भारती, पुनिता पटेल,लाला दिनकर,भोजन संयोजन छात्रावास समूह ओडिशा का व्यंजन – काकरा पीठाअमित चरित लहरे छत्तीसगढ़ समूह, छत्तीस और मोमोश -क्लास एथ व्यंजन फ़रा फ़्री और मीठा फ्रा और कक्षा सातवीं कोरियाई आलू का व्यंजनपहली परियोजना प्रदर्शनी 3 टी»कठिन परिश्रमी मोडल =वीं कक्षा अर्थ क्विक अलर्ट अलार्म – कक्षा – 7वीं पृथ्वी का घूर्णन-छठा पालक आदि उपस्थित थे।