
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जन जागरूकता अभियान
WE NEED YOU
बिलासपुर। छ.ग. अठोरिया यादव समाज केन्द्र पामगढ़ पं.क्र.-1531 के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जन जागरुकता अभियान दिनांक – 16 अगस्त 2025, शनिवार स्थान – झलमला, जिला-जांजगीर-चांपा(छ.ग.)
समस्त रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट एवं ईयरफोन प्रदान किया जाएगा
नोट – शिविर से प्राप्त रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क दिया जाएगा।

रक्तदान करने के फायदे
- रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।
- रक्तदान करने से स्फूर्ति आती है।
- कैंसर होने का जोखिम कम होता है।
- रक्तदान करने से आप आम इंसान से खास इंसान बनते है।
- लिवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है।
- आपके रक्तदान से किसी को जीवनदान मिलता है।
- रक्तदान करने से वजन भी कंट्रोल में रहता है।
आयोजक :- छ.ग. अठोरिया यादव समाज केन्द्र पामगढ़ एवं समस्त ग्रामवासी झलमला क्षेत्र
अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क करें
9993895330, 9770610410, 9009526579, 9685658115, 9575508475, 9179398019