Blog

“खतदान” कर दूसरों का जान बचायें, ‘हेलमेट’ अपनी जान बचायें

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जन जागरूकता अभियान

WE NEED YOU

बिलासपुर। छ.ग. अठोरिया यादव समाज केन्द्र पामगढ़ पं.क्र.-1531 के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जन जागरुकता अभियान दिनांक – 16 अगस्त 2025, शनिवार स्थान – झलमला, जिला-जांजगीर-चांपा(छ.ग.)

समस्त रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट एवं ईयरफोन प्रदान किया जाएगा

नोट – शिविर से प्राप्त रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क दिया जाएगा।

रक्तदान करने के फायदे

  1. रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।
  2. रक्तदान करने से स्फूर्ति आती है।
  3. कैंसर होने का जोखिम कम होता है।
  4. रक्तदान करने से आप आम इंसान से खास इंसान बनते है।
  5. लिवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है।
  6. आपके रक्तदान से किसी को जीवनदान मिलता है।
  7. रक्तदान करने से वजन भी कंट्रोल में रहता है।

आयोजक :- छ.ग. अठोरिया यादव समाज केन्द्र पामगढ़ एवं समस्त ग्रामवासी झलमला क्षेत्र

अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क करें

9993895330, 9770610410, 9009526579, 9685658115, 9575508475, 9179398019

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button