
अनुकम्पा नियुक्ति व आंगनबाड़ी शासकीय करण पर मिला सकारात्मक आश्वासन

रायपुर। गत दिवस सरपंच संघ जनपद मस्तूरी की उपाध्यक्ष हेमलता दीपक बंजारे ने छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहब से गुरु निवास रायपुर में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गईं।
मुलाकात के दौरान दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया गया।पहला मुद्दा सहायक शिक्षक पंचायत पद पर पदस्थ रहे दिवंगत स्व.रामकुमार जगत का था। उनके पुत्र शेषनारायण को नवीन नियमों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने की मांग रखी गई।
दूसरा मुद्दा प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से जुड़ा रहा, जिनके शासकीय करण की लंबे समय से चली आ रही जायज मांग को मंत्री परिषद के माध्यम से शासन तक पहुंचाने का आग्रह किया गया। इस पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहब ने दोनों मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए भरोसा दिलाया कि विषयों पर गंभीरता से विचार कर शासन स्तर पर पहल की जाएगी। हेमलता दीपक बंजारे ने मंत्री की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि प्रदेश के हित और कर्मियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
