
शिवटिकारी में धान के बदले अन्य फसल दलहन तिलहन लगाने किसानों को दी जानकारी
बिलासपुर। विकास खंड मस्तूरी में दिनांक 21/11/2025 से 15/12/2025 तक शिविर आयोजन हेतु ब्लॉक क़े 90 ग्रामो में अभियान शुरु किया गया है जिसके तहत आज़ 24/11/2025 को ग्राम सेमराडीह, एरामसाही ,जोंधरा, डोड़की, कछार, पंधी में किसान गोष्ठी क़े रूप में बैठक लेकर सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया दल्हनी तिलहनी मक्का फसलों की बोनी हेतु विशेष जोर दिया गया क़े अनुसार क्षेत्र क़े किसानों ने सहमति भी दिए कम पानी उपयोग कर अधिक उपज लाने एवम आय में वृद्धि किये जाने की विशेष तकनीक से अवगत कराया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी क़े अलावा अनुविभागीय कृषि अधिकारी smt दिब्या गौतम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ए क़े आहिरे ए डी ओ जनप्रतिनिधि एवम किसानों की अच्छी उपस्थिति रहा इस आयोजन से किसानों में उत्साह कृषि में रुझान देखने को मिला किसानों में संतुस्टी का माहौल बना रहा।