कृषक संगोष्ठी सह पीएम किसान दिवस पर दी बधाई मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया

18 कृषक को साइल हेल्थ कार्ड का वितरण जिला पंचायत सभापति

बिलासपुर । विकास खंड स्तरीय कृषक संगोष्ठी सह पीएम किसान दिवस का आयोजन जनपद पंचायत मस्तूरी सभा गार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी ,श्रीमती अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या सभापति जिला पंचायत बिलासपुर,श्रीमती राधा खिलावन पटेल सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, दामोदर कांत जिला पंचायत सदस्य , श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सरिता नरेंद्र नायक सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी, देवेंद्र कृष्णन जनपद सदस्य, सुश्री मंजू देवी कुर्रे जनपद सदस्य, जनपद प्रतिनिधि कार्तिक पटेल , धरम भार्गव जनपद सदस्य, राजकुमार अंचल अध्यक्ष प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ ,प्रगतिशील कृषक राघवेंद्र चंदेल ,पचपेड़ी,कोसमडीह, रिस्दा ,पेंड्री,दर्रीघाट ,किरारी एवं विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से 140 कृषक की सहभागिता रहा। कार्यक्रम में डॉ शुक्ला सहायक प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के द्वारा कृषकों को कृषि के समसामयिक विषयों की जानकारी दिया गया एवं ए के आहिरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मस्तूरी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ धान के बदले दलहन तिलहन को अपनाकर जल संरक्षण करने तथा विभिन्न उपायों से जल संवर्धन की जानकारी उपलब्ध कराया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कृषक दिवस एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का लाभ उठाने कहा गया। इस अवसर पाए 18 कृषक को साइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रिय कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व कृषक मित्रो आदि उपस्थित रहे।