बिलासपुर । मस्तुरी विकास खण्ड अंतर्गत जनपद सभापति दामोदर कांत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सब्जी बीज वितरण वृक्ष रोपण पौधा वितरण किसानों को केसीसी वितरण वरिष्ठ जनों को छड़ी एवं साल वितरण स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार मस्तुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल वितरण डिलीवरी एरमसाही शकुन्तला पटेल को एवं अन्य,वेदपरसदा में राधा माधव मंदिर परिसर में स्वास्थ शिविर सब्जी बीज पौधा वितरण,टिकारी धान मंडी परिसर किसानों को केसीसी वितरण वरिष्ठ जनों को छड़ी एवं साल वितरण वृक्ष रोपण रोपण,बकरकुदा में बस स्टैंड चौक सब्जी बीज वितरण वृक्ष रोपण,चकरबेढा़ में प्राथमिक शाला स्कूल के सामने मेन रोड में सब्जी बीज पौधा वितरण, मल्हार में डिंडेश्वरी मंदिर दर्शन एवं परिसर में छाया दार वृक्ष रोपण एवं सब्जी बीज वितरण कांग्रेस मस्तुरी ब्लॉक मीडिया प्रभारी राजू तिवारी व गोपाल,ध्रुवाकारी में बजरंग सब्जी बीज वितरण एवं प्रभाव वितरण, पचपेड़ी गांधी चौक सब्जी बीज वितरण एवं पौधा वितरण, चिल्हाटी बस स्टैंड खाद बीज सब्जी बीज वितरण एवं पौधा वितरण संस्था प्रबंधक मनोहर लाल यादव आपरेटर घनश्याम वर्मा, संदीप यादव, किसान लखन साहू, संतराम लहरी,तारा चंद वर्मा पवन वर्मा कार्तिक राम,जीलराखन यादव , चिस्दा मंदिर चौक सब्जी वितरण पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण जोंधरा ग्राम पंचायत भवन में सब्जी बीज एवं छायादार वृक्षारोपण इत्यादि अपने जन्मदिन के अवसर पर बुजुर्गों को अपने आशीर्वाद लिए जिसमें पूर्व सरपंच रहस्लाल मधुकर, अमृत राठौर, देवेंद्रकांत, गुलशन सुमन, जगदीश कुर्रे, मनीष कांत आदि उपस्थित रहे।