
आम आदमी पार्टी तखतपुर विधानसभा का बैठक
बिलासपुर । आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ के सभी विधानसभा सभाओं में प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। उसी को लेकर आज 21 तारीख दिन रविवार को पुरे प्रदेश भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी का बैठक रखा गया है। उसी प्रकार आप के प्रदेश सचिव व आम आदमी पार्टी तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी श्री ईश्वर सिंह चंदेल के नेतृत्व में पेन्डारी में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का बैठक रखा गया है। ईश्वर सिंह चंदेल ने बताया कि जिस तरह छत्तीसगढ़ की जनता को छला गया है उसी प्रकार तखतपुर विधानसभा को भी भाजपा-कांग्रेस दोनों के द्वारा छला गया नहीं किए समस्याओं का कोई समाधान। उन्होंने कहा की आज बैठक रखा गया है जिसमें तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश, जिला, विकासखण्ड, और तहसील स्तर के सभी पदाधिकारियों को और तखतपुर विधानसभा के आप पार्टी समर्थकों को बुलाया गया है जनता के समस्याओं को प्रमुखता से उठाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। जिसमें जानिक राम साहू, आर एन मिश्रा, मनबोध कौशिक, शरद जायसवाल, ईश्वर साहू, लीलावती लहरें, ज्ञानेन्द्र देवांगन, नरेंद्र यादव, विनय गढ़ेवाल, भुपेंद्र खाण्डे, उदय कुमार पोर्ते, अजय नेताम, महेन्द्र प्रताप,रूपेश बंजारे, सत्या पात्रे, बलदेव सोनी, अरविंद, नवल किशोर, माधव साहू, देवेन्द्र कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहेगी।