कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे को निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालन हेतु प्रशस्ति प्रमाण पत्र से किया सम्मानित

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे को निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालन हेतु प्रशस्ति प्रमाण पत्र से किया सम्मानित
बिलासपुर। । जिला बिलासपुर जनपद मस्तूरी के ग्राम कर्रा में जल सुरक्षा अभियान के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए निशुल्क कोचिंग सेंटर का सफल संचालन करने पर जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे को जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की पहलें समाज के जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। निशुल्क कोचिंग के माध्यम से ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर मिल रहा है।
जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने सम्मान के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की सबसे मजबूत नींव है और वे आगे भी इस सेवा कार्य को निरंतर जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।