10 व 8 वी के बच्चों को पढ़ाया गणित
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण व मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा दिशानिर्देश अनुसार नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे नगर पंचायत मल्हार के हाईस्कूल व मिडिल स्कूल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें औचक निरीक्षण करते हुए नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे ने 10 व 8 वी के बच्चों को गणित पढ़ाते हुए समझाते हुए आलोचनात्मक सोच कौशल विकसित करने में मदद करता है। व यह सहज जिज्ञासा ही बच्चों को आलोचनात्मक सोच कौशल विकसित करने में मदद करती है।और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए गणित से बेहतर कोई विषय नहीं है । गणित बच्चों को धीमी करने समस्या का विश्लेषण करने और तार्किक समधान तैयार करने के मजबूत करना है। नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे अपने अनुभव का ग्यान बढ़ाया। शा.हाई.स्कूल मल्हार प्राचार्य श्रीमती रश्मी गुप्ता,नगर पंचायत पटवारी पवन कुमार,जे. पी. डहरे, जे. के. तिवारी,काजल सोन,अश्लेखा राय,संगीता यादव,अनिल बंजारे,टीमांजली सिंह,संध्या देवांगन,रवि देवांगन, संदीप वैष्णव,सत्येंद्र जगत, तुलेश साहू आदि उपस्थित रहे।