Related Articles
परम पूज्य गुरु घासीदास जी के जयंती के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा देवनगर में
बिलासपुर। दिनांक 29 दिसंबर को परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर देवनगर कोनी बिलासपुर में भव्य शोभायात्रा एवं जयंती का आयोजन किया गया जिसमे धर्म गुरु सोमेश बाबा जी उपस्थित थे । सोमेश बाबा जी को रथ में बिठाकर पूरे शहर भ्रमण कराया गया जहा जगह जगह पर बाबा जी का स्वागत आरती फूल फटाका गाजे बाजे से किया गया शोभायात्रा में विशेष रूप से डीजे धमाल पंथी नृत्य शामिल था । शोभायात्रा के बाद बाबा जी के द्वारा अमृतवाणी संत जनो को दिया गया उसके पश्चात जयंती का कार्यक्रम चालू किया गया। तमाम कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय भास्कर फागूराम टंडन दीपक जांगड़े संतोष लहरे शेखर बंजारे धिरेंद टंडन बबलू कुर्रे साहिल पत्ते गौरव जांगड़े चिकी कुर्रे पृथ्वी टंडन प्रिंस डहरिया सूरज कुर्रे दद्दू कुर्रे दुर्गेश टंडन अजीत घृतलाहरे हीरा बघेल यशवंत कोश्ले अमर बंजारे दानू टंडन पिंटू जोल्हे योगेश भास्कर शनि जांगड़े उदय टंडन भानु कुर्रे आतिश सोनवानी आदि हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
7 January 2024