
बेदाग छवि के ए एस आई रामनाथ चंद्रवंशी हुए एस आई पदोन्नत
रायपुर।जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के पलारी क्षेत्र के मूल निवासी ए एस आई रामनाथ चंद्रवंशी जो कि वर्तमान में रायपुर जिला के पुलिस थाना उरला में पदस्थ हैं। कुछ दिनों पहले वह एस आई में पदोन्नत हुए हैं । उनकी पदोन्नति का स्टार बैच रायपुर एस एस पी डॉ लाल उमेन्द सिंह एवं रामनाथ चंद्रवंशी के धर्म पत्नी ने कंधो पर लगाकर बधाई शुभकामनाएं दिये।गौरतलब हो कि 2017 -18 में जिला मुख्यालय बलौदा बाजार के विभिन्न थानों एवं पुलिस चौकियों में चंद्रवंशी का कार्यकाल निर्विवाद एवं बेदाग रहा है।उनके कार्यशैली पुलिस विभाग के प्रति ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ रहा है। चंद्रवंशी के कुशल नेतृत्व एवं कार्यक्षमता से आम जनता हमेशा संतुष्ट रहे हैं। रामनाथ चंद्रवंशी के पुलिस विभाग में एस आई पदोन्नति पर उनके विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं इसके अलावा आम जनता एवं जन प्रतिनिधियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना किये। इस अवसर पर उरला थाना प्रभारी रोहित मालेकर, एस आई कंवर,एस आई दिवान,पूर्व चौकी प्रभारी लवन मनोज प्रजापति,गोलू कैवर्त श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार,रूपेश जोशी कोषाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला बलौदा बाजार, प्रमोद पटेल जिला महासचिव श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला बलौदा बाजार,परमेश्वरी पैकरा जिला उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बलौदा बाजार,भीखम लाल देवांगन वरिष्ठ भाजपा नेता बिरगांव,रंजीत निषाद भाजपा नेता बिरगांव,प्रवीन धुरंधर भाजपा नेता बिरगांव,सुशांत सिन्हा युवा नेता बिरगांव,चंदन साहू कांग्रेस नेता बिरगांव , प्रशांत पाण्डेय कांग्रेस नेता लवन,सहित तमाम लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दिये हैं।