एसीसी अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचलित नवोदय कोचिंग क्लॉस के विद्यार्थी को बुक बैग स्टेशनरी समाग्री वितरण


बिलासपुर। पचपेड़ी मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अदाणी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा भुरकुण्डा गांव में नवोदय कोंचिंग क्लास संचालित है । जिसमे गांव के 5वी कक्षा के विद्यार्थी को नवोदय स्कूल में भर्ती हेतु परिक्षा की तैयारी के लिये लोहार्सी एवं भुरकुण्ड गांव में निशुल्क कोंचिंग क्लॉस चलाए जा रहे जिसमें कोचिंग क्लॉस में कुल 80 विद्यार्थी का चयन हुआ है । विद्यार्थी को सभी सुविधाएं भी दे रहे जिसमें आज नवोदय बुक ,बैग ,पानी बॉटल,कॉपी ,पेन,स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया जिससे बच्चों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी में किसी प्रकार की समस्या ना हो और अच्छे से पढ़ाई कर पाए।आज आये अतिथियों द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए प्रेरित किया।नवोदय विद्यालय में प्रवेश बाद मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। नवोदय विद्यालय संगठन में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना हर पैरेंट्स का सपना होता है। हालांकि, लिमिटेड सीटें होने के चलते यहां पर सिर्फ कुछ ही बच्चों का एडमिशन हो पाता है। नवोदय विद्यालय पढ़ाई से लेकर बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए प्रसिद्ध है। यहां से पढ़ाई करने वाले बच्चे हर शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रोद्यौगिकी में अपना परचम लहरा रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अशोक दिनकर सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी,विशिष्ट अतिथि श्री रामप्रसाद भैना सरपंच भुरकुण्डा, उपसरपंच, पंच,स्कूल के अध्यक्ष,शिक्षक,एसीसी टीम ,अदाणी फ़ाउंडेशन टीम शामिल हुए।