Blog

एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सांदीपनी एकेडमी पेंड्री मस्तूरी, बिलासपुर में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप पर

बिलासपुर। सांदीपनी एकेडमी IIC और E-Cell के तत्वाधान में Innovation and entrepreneurship पर एकदिवसीय कार्यशाला का आदरणीय डायरेक्टर महेंद्र चौबे सर के मार्गदर्शन एवं आदरणीय विनीत के निर्देशन में सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में सुश्री अंजली बजाज इनक्यूबेशन एसोसिएट बिलासपुर उपस्थित रहीं। IIC और E-cell के प्रेसिडेंट तथा IQAC कोऑर्डिनेटर राम खिलावन साहू द्वारा अतिथि वक्ता सुश्री अंजली बजाज का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यशाला में स्वागत भाषण IIC और E-cell के प्रेसिडेंट तथा IQAC कोऑर्डिनेटर राम खिलावन साहू द्वारा देते हुए IIC और E-cell के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई एवं काउंसिल के सभी पदाधिकारियों का परिचय भी सभी को कराया गया। कार्यशाला में अतिथि वक्ता सुश्री अंजली बजाज ने इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप तथा स्टार्टअप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। सभी विद्यार्थियों ने कार्यशाला में भरपूर उत्साह के साथ भाग लिए। विद्यार्थियों को ब्रेन स्टोर्मिंग एक्टिविटी भी कराई गई जिसमें सभी ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा उन्हें प्राइज भी दिया गया।कार्यशाला का सफल संचालन IIC और E-cell की वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा विभाग श्रीमती सुधा गोयल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन IIC और E-cell की इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर, असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री नीलम कुर्रे द्वारा किया गया।अतिथि वक्ता सुश्री अंजली बजाज को IIC काउंसिल के सभी सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट की गई। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में काउंसिल की पूरी टीम, शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ रीता सिंह मैडम,नर्सिंग विभाग के प्राचार्य डॉ पी महेंद्र वर्मन सर, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती सेल्वी मैडम, आई टी आई विभाग के प्राचार्य और फार्मेसी प्रभारी सुनील प्रजापति सर और यूजी विभाग के प्रभारी सुरेन्द्र साहू , सभी शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button