
बिलासपुर । 76 वां गणतंत्र पर्व जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। वित्त वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री ओ पी चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य बिलासपुर तहसील के अंतर्गत प. ह. नं. 35 ग्राम मंगला के पटवारी प्रोटोकॉल कार्य में सहयोग व राजस्व विभाग संबंधित कार्य से विजय कुमार कोशले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।