ई गार्बेज रिक्शा व स्वास्थ्य कार्ड एवं श्रम कार्ड का वितरण दामोदर कांत सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर

स्वच्छता में खुद आसपास ग्राम सफाई श्रीमती सतकली बावरे सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर

बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लावर में स्वच्छता ही सेवा 2025 स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक इसी तरह विकास खण्ड स्तरीय स्वच्छता श्रम दान,वृक्ष रोपण, स्वच्छता शपथ स्थान पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दामोदर कांत जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर व श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर एवं देवेंद्र कृष्णन जनपद सदस्य मस्तूरी,चंदन कैवर्त सरपंच लावर,जिला स्वच्छता समन्वयक पूनम तिवारी,सीईओ जे.आर.भगत इन सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती कि तैल्य चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया।

तत्पश्चात अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जिससे नन्हें मुन्ने बच्चें द्वारा स्वागत गीतप्रस्तुत की। और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर के बच्चों द्वारा ईको क्लब फार मिशन लाइफ स्वछता पखवाड़ा पर वृक्षारोपण,जल एवं ऊर्जा संरक्षण,कचरा प्रबंधन,प्लास्टिक का कम उपयोग, पर्यावरण संरक्षण पर नाटक कर दी जानकारी। उसके बाद अतिथियों द्वारा अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए और हम सबको स्वयं दिन चर्या के अनुसार स्वच्छ रहा चाहिए।जिसमें अतिथियों द्वारा ई गार्बेज रिक्शा चाबी सौंपा जय सरस्वती मां महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष सुकृति साहू व सचिव नंदनी साहू, जय श्री राम महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष मधु मरकाम व सचिव चितेश्वरी,श्रम कार्ड गणेश राम बघेल,गौतम बघेल,गौचरण बघेल,रंजीता बघेल,दुलौरिन बघेल,बिरस बाई, साधना केंवट,हीराकली बघेल,स्वास्थ्य कार्ड संतोष बघेल,सुखबाई यादव,बिरम बाई कैवर्त,हिराकली बघेल, लच्छन बाई खुटें,रविना बघेल, राधिका श्रीवास,शिव कली भोई,इन सभी को वितरण किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने स्वच्छता शपथग्रहण एवं वृक्षारोपण व स्वच्छता श्रम दान किया गया। मुख्य रूप से अति सीईओ मिथलेश देवांगन,पंचायत स्पेक्टर बी एल कुर्रे,दिनेश श्रीवास,संकुल समन्वयक सुरज सिंह केशरी,प्राधान पाठक श्याम लता खांडेकर व स्कूल स्टाफ अधिकारी कर्मचारी छात्र छात्राएं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
