
एस.के. ब्रिक्स का हुआ आरंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बांधी
बिलासपुर। मस्तूरी मेन रोड से 1 किलोमीटर दूर पर सरसेनी रोड बकरकुदा में एस. के. ब्रिक्स शुभ आरंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्ण मुर्ति बांधी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत, जनपद सदस्य मस्तूरी ज्वाला प्रसाद बंजारे, नवीन महाविद्यालय पचपेड़ी प्राचार्य मंगल चंद निराला, बकरकुदा सरपंच श्रीमती काजल जितेंद्र भास्कर, टिकारी सरपंच श्रीमती टंकेश्वरी बसंत चंद्रसेन, इटवा सरपंच शोभा राम पात्रे, अकोला सरपंच केलाराम मैत्री,रैलहा सरपंच श्रीमती रोशनी अरविंद डहरिया इन सभी अतिथियों द्वारा एस के ब्रिक्स का फिता कटकर आरंभ किया गया। तत्पश्चात एस. के. ब्रिक्स आनर द्वारा सभी अतिथियों को गुलदस्ता व श्रीफल भेंट स्वागत किया गया। इसी प्रकार अतिथियों ने अपना उद्बोधन में कहा कि एस. के. ब्रिक्स आनर को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आस-पास के जुड़ने हुए गांव लाभकारी होगा। एस के ब्रिक्स आनर रात्रे ने अतिथियों को आभार प्रकट करते हुए और अच्छी कुवाल्टी एस के ब्रिक्स सेवा देवें। फिरत रात्रे,नीता रात्रे,बी मंडल, रमेश रात्रे,गौरव निराला,प्रशांत सागर सोनी, सुखमणी डहरिया, आनंद निराला, अरविंद डहरिया, सिकंदर,गंगा निराला आदि सहित आस-पास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।