Blog
आदित्य सिंह ने 160 किलोग्राम भार उठाकर गोल्डमेडल छत्तीसगढ़ राज्य मे जीत दर्ज कर जूनियर मे रिकॉर्ड बनाया

आदित्य सिंह ने 160 किलोग्राम भार उठाकर गोल्डमेडल छत्तीसगढ़ राज्य मे जीत दर्ज कर जूनियर मे रिकॉर्ड बनाया.
रायपुर। छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 3 जनवरी रायपुर मे आयोजित किया गया है, ओपन बेंच प्रतियोगिता मे 94वर्गवार मे हेमूनगर वासी आदित्य सिंह ने प्रथम स्थान दर्ज किया, आदित्य सिंह ने 160 किलोग्राम भार उठाकर गोल्डमेडल छत्तीसगढ़ राज्य मे जीत दर्ज कर जूनियर मे रिकॉर्ड बनाया.
हम सभी बिलासपुर वासियो के लिए गर्व कि बात है, आदित्य सिंह ने पिछले 3 साल से छत्तीसगढ़ मे ओपन जूनियर विंग मे गोल्ड मैडल जीतकर राज्य और बिलासपुर जिले का नाम रोशन किया.जूनियर ओपन नेशनल पावर लिफ्टिंग मार्च 2026 गुजरात मे चयन हो गया है