
बिलासपुर। राजस्व मामलों के निराकरण के लिए जिले में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण के लिए राजस्व शिविरों का सिलसिला शुरू हो गया है। दूसरे दिन आज 8 अप्रैल को 23 गांवों में शिविर आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर ने पखवाड़ा में प्राप्त समस्त आवेदनों का 30 अप्रैल 2025 तक अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। शिविर को ग्रामीणों और किसानों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आज लगाए गए शिविर में तखतपुर तहसील में 52 आवेदन मिले जिनमे ंसे 25 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 19 आवेदन मिले जिनमें से 14 का निराकरण कर लिया गया है। शिविर में फौती, विवादित-अविवादित नामांतरण, किसान किताब वितरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, व्यपवर्तन प्रकरण, जनहानि/पशुहानि प्रकरण, अभिलेख त्रुटि सुधार, नक्शा बटांकन, सीमांकन सहित अन्य राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत दूसरे दिन 23 ग्रामों में शिविर लगाए जाएंगे। इनमें बिलासपुर तहसील के चांटीडीह में स्वामी अत्मानंद स्कूल चिंगराजपारा, तालापारा में घोडादाना स्कूल, बिजौर के प्राथमिक शाला परसाही, बेलतरा तहसील में ग्राम पंचायत लखराम, ग्राम पंचायत मंजूरपहरी, बिल्हा तहसील में बरतोरी, बोदरी तहसील में रहंगी के ग्राम पंचायत भवन, सारधा के ग्राम पंचायत भवन, मस्तूरी तहसील में भिलाई, गतौरा, सीपत तहसील में कुकदा, कुली, पचपेड़ी तहसील में मानिकचौरी, परसोढी, तखतपुर तहसील के ग्राम पंचायत भवन हरदी, बेलगहना, जूनापारा, रानीडेरा, सकरी तहसील में मुरू, कुरेली, भरारी, कोटा तहसील में परसदा ग्राम पंचायत भवन, रतनपुर तहसील में ग्राम पंचायत भवन भैंसाझार, चपोरा, बेलगहना तहसील में डाडबछाली, सेमरा में शिविर आयोजित होगा।