अवैध प्लाटिंग बंद नहीं करने पर दर्ज होगी FIR ,SDM बिल्हा
बिलासपुर।आज 7/3/2024 बोदरी तहसील अंतर्गत कडार, रंहगी, बोदरी, चकरभाठा, धमनी इन सभी जगह पर आज बिल्हा एसडीएम के द्वारा अवैध प्लाटिंग के जगह पर जाकर मौका मुआयना किया करते हुए अवैध प्लाटिंग के कारोबार में लगे लोगों को चेतावनी देते हुए अवैध प्लाटिंग का काम बंद करने कहा गया ।साथ ही यदि शीघ्र प्लाटिंग का काम नहीं रोकने पर संबंधित लोगों पर fir दर्ज करवाने की बात कही, बिल्हा एसडीएम बजरंग वर्मा के साथ बोदरी तहसीलदार अभिषेक राठौर ,राजस्व निरीक्षक व हल्के के पटवारी उपस्थित रहे।