Blog

अवेध रुप से संचालित कुल 6 ईंट भट्टो की कार्यवाही तहसीलदार प्रकाश साहू

बिलासपुर। पचपेड़ी तहसील के ग्राम जोंधरा में अवैध रूप नदी के तट उत्खनन कर ईंट भट्टों के संचालन विभिन्न समाचार पत्रों और आमजनों से मिल रही शिकायतों की जांच आज तहसीलदार, नायब तहसीलदारो ,पटवारियों और कोटवारों की संयुक्त टीम द्वारा की गई जिसमें अवैध रूप से संचालित कुल 6 लोगों के भट्ठों पर कार्यवाही की गई।

1.संतोष प्रजापति,2.ननका,3. शिव प्रसाद, 4. उमेश,5, मुन्नीलाल,6. बैसाखू सभी जाति प्रजापति अस्थायी निवासी जोंधरा अवैध ईंट भट्ठे का संचालन जिसमें लगभग 10 लाख पक्की ईंटें और 5 लाख कच्ची ईंटें ,15 हाइवा खनिज कोयला ,12 ट्रैक्टर जलाऊ लकड़ी , लगभग 60 ट्रैक्टर रेती ,हजारों ट्रैक्टर मिट्टी की जब्त की गई है । अवैध भट्ठा संचालकों द्वारा नदी तट के कई एकड़ भूमि को 20 से 30 फिट की गहराई 150 से 300 फिट चौड़ाई तक खोदा गया है जो अत्यंत ही आपत्तिजनक है कभी भी जनहानि, पशुहानि होने की आशंका है। साथ ही पर्यावरण को गंभीर क्षति हो रही है निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। सभी भट्ठे मुख्य मार्ग एवं आबादी से लगे हुए हैं जिनसे स्वास्थ्यगत समस्या और सड़क दुर्घटना का भय बना हुआ है। सभी ने निजी अस्थाई घरेलू विद्युत कनेक्शन लिया हुआ है जबकि कई सालों से व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं इसकी जांच कर कार्यवाही करने JE CSEB को निर्देशित किया गया है।समस्त जब्त सामग्री के अंतिम निराकरण जिला खनिज शाखा से होने तक स्वरूप में परिवर्तन ना हो इस हेतु पांच कोटवारों की प्रतिदिन ड्यूटी लगाई गई है।पृथक से भूमिस्वामियों को नोटिस जारी किया जायेगा।मौके पर पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित की जा रही है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button