Blog

अभिनय डहरिया” ने 25वा राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

बिलासपुर। लगातार 3बार के स्वर्ण पदक विजेता रह चुके अभिनय डहरिया को इस बार चोट के कारण कास्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा! पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एक लिफ्ट होने के बाद Warm-up के दौरान उनके हाथों में मोच आ गया जिनके कारण बाद में उनके दोनों लिफ्ट फेल हो गए और उन्हें कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा। आपको बता दें कि अभिनय डहरिया दिव्यांग होते हुए भी कभी हिम्मत नहीं हारा ओ सामान्य मैन केटेगिरी के साथ ओपन बैंच प्रेस के मैदान में उतर कर पदक प्राप्त किया! अभिनय डहरिया के कोच अरुण कुमार गोयल जी है जो गोयल पॉवर जिम मस्तूरी के ऑनर भी है उन्ही के मार्गदर्शन में पावरलिफ्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा। गोयल जी को ओ अपने खेल गुरु मानते हैं क्योंकि वे एक अच्छे व्यक्ति ओर मददगार मित्र भी है।
अभिनय डहरिया वर्तमान में नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी में प्राणिशास्त्र विषय पर अपनी सेवा दे रहे हैं! वे एक अच्छे खिलाड़ी के साथ – साथ एक अच्छे प्राध्यापक शिक्षक भी है। वे कई स्कूलों और कोचिंग संस्थानो में निः शुल्क सेवा दे चुके हैं उनके मिलनसार और सरल स्वभाव के वजह से समाज में उनका एक अलग पहचान है! लोग उन्हें अपने प्रेणाश्रोत भी मानते हैं।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button