
अदाणी फाउंडेशन ने पशुपालकों को गर्मी के लिए हरा चारा बीज वितरित किया
बिलासपुर। पचपेडी़ तहसील के अदानी फाउंडेशन चिल्हाटी अंतर्गत ग्राम लोहर्सी में 12 दिसंबर 2025: गर्मी के मौसम में पशुपालकों की दुधारू पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन और BAIF ने संयुक्त रूप से बरसीम और जौ के बीज वितरित किए। इस पहल से किसानों को गर्मियों में सूखे चारे (जैसे पुआल या पैरा) पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम के दौरान किसानों को बीज लगाने की विधि और कटाई के बाद खिलाने के तरीके भी सिखाए गए। अदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह वितरण दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य और दूध उत्पादन को बनाए रखने के लिए किया गया है।वितरण कार्यक्रम में जनपद सदस्य राकेश शर्मा ग्राम पंचायत लोहर्सी के सरपंच अनिल साहू , फाउंडेशन के CSR प्रोग्राम मैनेजर सुमन दत्ता, उपस्थित रहे। लोहर्सी के पशु पालक किसान लाभान्वित हुए।यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।