अदाणी फाउंडेशन द्वारा विद्याडीह गांव में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 100 घर होंगे रोशन
बिलासपुर।पचपेड़ी मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रोजेक्ट के तहत अदाणी फाउंडेशन एसीसी कंपनी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से 100 घरों को रोशन करने की पहल की है। इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन विद्याडीह गांव में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सूर्य पैनल का फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप अग्रवाल जिला सीईओ,विशिष्ट अतिथि जे.आर. भगत जनपद सीईओ, सुरेश बांधे जिला आरईएस, लक्ष्मी प्रसाद भार्गव सरपंच विद्याडीह, और संजय गुप्ता महाप्रबंधक, अदाणी फाउंडेशन उपस्थित थे। जिला सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों और परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। उन्होंने अदाणी फाउंडेशन को एक जिम्मेदार संस्था बताते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों को आगे भी इसी प्रकार से जारी रखने की सराहना की। इस योजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ,सरकार द्वारा सब्सिडी एवं हितग्राहियो तीनो के सहयोग से 1 KW सौर पैनल लगाया जाएगा | कार्यक्रम के दौरान अदाणी फाउंडेशन द्वारा आसपास के गांवों में किए गए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिनमें भुरकुंडा गांव में तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन निर्माण, विद्याडीह गांव में पौधरोपण और पंचायत भवन का नवीनीकरण कार्य, तथा बोहरडीह गांव में सौर-चालित लिफ्ट सिंचाई परियोजना शामिल हैं। इस शुभारंभ कार्यक्रम में अशोक दिनकर सभापति, जनपद पंचायत, मस्तूरी, ताराचंद रात्रे सरपंच, बोहरडीह, रामप्रसाद भैना सरपंच, भुरकुंडा, श्रीमती रूचि विश्वकर्मा पीओ, जनपद पंचायत, श्रीमती स्वर्ण लता बीपीएम, बिहान, अदाणी फाउंडेशन की टीम, उपसरपंच, पंच, महिला संगठन की अध्यक्ष, महिला समूह, युवा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह पहल अदाणी फाउंडेशन के ग्रामीण विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयासों को जारी रखेगी।