अदाणी फाउंडेशन द्वारा भुरकुण्डा ग्राम में स्वास्थ्य शिविर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण संतोष यादव
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया
बिलासपुर। पचपेड़ी मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अदाणी फाऊंडेशन एसीसी कंपनी द्वारा
ग्रामीण समुदायों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भुरकुण्डा गांव के स्कूल परिसर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 201 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। अदाणी फाउंडेशन की तरफ से मरीजों को मुफ्त दवा भी वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण यादव जिला पंचायत सदस्य , श्रीमती शीला अशोक दिनकर सभापति जनपद पंचयात, पी पी पांडे ए सी सी सीमेंट माइंस हेड, संजय गुप्ता ,श्रीमति ब्राम्हणी रामप्रकाश भैना सरपंच, मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर परीक्षण कार्यक्रम की उद्धघाटन किए | अथितियों द्वारा अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे मेगा कैंप के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श सेवा के तहत गरीबों को निशुल्क इलाज की सुविधा देकर सराहनीय कार्य किया गया है। कार्यक्रम में रक्त परीक्षण, रक्तचाप परीक्षण, स्त्रीरोग, शुगर परीक्षण, अस्थिरोग व जोड़ो का दर्द संबंधी रोग, शिशु रोग , स्किन रोग , जनरल फिजिशियन सम्बन्धी निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच परामर्श शिविर का आयोजन कर 201से अधीक मरीजों का उपचार किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्वास्थ कर्मचारी, अदाणीफाउंडेशनटिम,जनप्रतिनिधि,पंच,सरपंच,मितानिन एवं ग्रामवासी शामिल हुए |